एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी फिल्म 'धक धक' (Dhak Dhak) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखती है. प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की फिल्मों और कंटेंट को लेकर कई बातें की. उन्होंने इसका भी खुलासा किया कि इंडस्ट्री में कंटेंट की कोई वेल्यू नहीं है और फिल्में सिर्फ स्टार सिस्टम पर चलती है. एक्ट्रेस की फिल्म 'धक धक' 13 अक्टूबर यानी आज रिलीज हुई है.
तापसी ने कहा- इस फिल्म को बनाने के दौरान बॉलीवुड में 'कंटेंट इज किंग' पर भरोसा करने वाले लोगों से मेरा विश्वास उठ गया है. बहुत पाखंड है. वे आपकी कहानी की एक लाइन सुनेंगे और तुरंत पूछेंगे. लीड रोल में किसी स्टार को देखकर ही वो प्रोजेक्ट में अपने निवेश करते हैं. एक एक्टर के तौर पर जब मैंने कोई फिल्म साइन की तो मैंने कभी नहीं पूछा कि मेरा को-एक्टर और प्रोड्यूसर कौन है और कितना बड़ा है? मैंने पहली बार कई ऐसे डायरेक्टर और एक्ट्रर्स के साथ काम किया, जो बिल्कुल नए थे.
तापसी ने बताया कि अंततः यह सब 'स्टार सिस्टम' पर ही निर्भर करता है, जो ओटीटी के आने के बावजूद अभी भी मौजूद है. एक्ट्रेस ने कहा कि इसके लिए इसमें शामिल हर व्यक्ति को दोषी ठहराया जाना चाहिए. इसमें एक्टर, स्टूडियो, दर्शक, हर कोई शामिल है. यह एक साइकल है. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए नुकसानदायक है क्योंकि आप केवल बड़े नामों को ही सक्षम बना रहे हैं, तो बाकियों को मौका कैसे मिलेगा? इससे एक्टर्स और स्टार्स के बीच दूरियां ही बढ़ेंगी.
'धक धक' की कहानी चार सामान्य महिलाओं की बाइक की सवारी की है, जिसमें तापसी पन्नू के अलावा रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा रेखी, फातिमा सना शेख और संजना सांघी लीड रोल में है.
ये भी देखिए: Akshay Kumar की 'Mission Raniganj' ऑस्कर के लिए भरेगी उड़ान, मेकर्स ने कर दिया ये बड़ा एलान