Taapsee Pannu: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी हाजिर जवाबी और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. अब एक शॉर्ट ब्रेक के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग (Ask Me Anything) सेशन चलाया.
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का कारण बताया. इसके साथ ही तापसी ने अपनी शादी से जुड़े सवाल पर भी मजेदार बात कही. उन्होंने अपकमिंग फिल्मों की जानकारी भी फैंस के साथ शेयर की.
चिटचैट के दौरान एक फैन ने पूछा कि तापसी शादी कब कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, 'मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं. तो फिलहाल तो बिल्कुल नहीं. जब शादी करूंगी तो आपको बता दूंगी.' बता दें कि तापसी पन्नू के बैडमैंटन प्लेयर टर्न कोच मैथियास बो के साथ रिलेशन में होने की चर्चा है.
वहीं एक फैन ने उनके सोशल मीडिया पर कम एक्टिव होने का कारण पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा कड़वाहट और निगेटिव माहौल के कारण उन्होंने इस प्लेटफॉर्म से दूरी बनाने का फैसला किया.
तापसी ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़ी थोड़ी-सी अपडेट शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया कि यह हाई कॉन्सेप्ट फिल्म है. फिल्म का नाम एलियन है, लेकिन वह एलियन के रोल में नहीं हैं.
तापसी पन्नू ने फिल्म इंडस्ट्री में 'पिंक', 'जुड़वा 2' जैसी कुछ फिल्में कर अपनी खास जगह बनाई है. तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें, तो पिछले साल छह फिल्मों की रिलीज के बाद एक्ट्रेस इस साल शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगी.
ये भी देखें: Laal Singh Chaddha: कियारा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिया था ऑडिशन