एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) कथित तौर पर मार्च में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो ( Mathias Boe) के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपल सिख-ईसाई रीति-रिवाज से शादी करेगा.
यह शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी. कथित तौर पर यह शादी फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में होगी. खबरों के मुताबिक, इस शादी में एक भी बॉलीवुड के सेलेब्स शामिल नहीं होंगे.
36 साल की एक्ट्रेस ने अपने काम के साथ अपने रिलेशनशिप को अच्छे से बैलेंस किया है. एक्ट्रेस ताापसी, मैथियास को 10 साल के डेट कर रही है. कपल ने हमेशा अपने रिलेशन को लाइमलाइट से दूर रखकर अपने रिलेशन को प्राइवेसी दी.
हालांकि अभी तक कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन हाल ही में जब तापसी ने मैथियास के बारे में खुल कर बात की, तो बताया कि वह मैथियास से वह पहली बार बॉलीवु़ड फिल्म 'चश्मे बद्दूर' की शूटिंग के दौरान मिली थी. यहीं से दोनों की दोस्ती हुई. दोनों ने एक-दूसरे के साथ टाइम बिताया, फिर दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आ गया और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
43 साल के मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी है. वह दो बार यूरोपियन चैम्पियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट रह चुके हैं. साल 2020 में मैथियास ने बैडमिंटन से सन्यास ले लिया था.
बता दें कि तापसी ने फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद 'जुड़वा 2', 'पिंक', 'बदला', 'शाबाश मिट्ठू' जैसी शानदार फिल्में दी.