बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो (Mathias Boe) के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्ट्रेस ने बीते 23 मार्च को उदयपुर में शादी रचाई है. जिसमें उनके खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल थें.
अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस सिन्दूर लगाए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को एक्टर अभिलाष थपलियाल ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. माथियास, उनकी बहन शगुन पन्नू दिखाई दे रही हैं. इस ग्रुप फोटो में सभी गुलाबी रंग में रंगे हुए हैं लेकिन तापसी के माथे पर लगे टिके ने सबका ध्यान खींचा. जिसे देखने के बाद उसे सिन्दूर बता रहे हैं.
एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'हमें आज पता चल कि तापसी शादीशुदा हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तापसी को सिन्दूर किसने लगाया?.' हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी शादी की अफवाहों पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है. कथित तौर पर एक्ट्रेस मुंबई में जल्द रिसेप्शन पार्टी दे सकती हैं.
ये भी देखें : kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan और दोनों बेटों के साथ तंजानिया से दी अपने फैंस को होली की बधाई