एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी हाल में रिलीज फिल्म 'ब्लर' (Blurr) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है. तापसी को कई बार पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया है. अब एक्ट्रेस ने हाल में ही इंडिया टुडे को दिए एक एंटरव्यू में इसपर खुलकर बात करते हुए कहा कि, लोग उन्हें खुलकर घमंडी कह सकते हैं लेकिन वो चमचागिरी नहीं करेंगी.
तापसी ने कहा कि पैपराजी मुझे फॉलो कर रहे हैं. इससे मुझे परेशानी होती है. एक टाइम के बाद मुझे एहसास हुआ कि वो मुझे फॉलो करते हैं. यह जानते हुए कि वे मुझे चिढ़ाने वाले हैं, जब मैं अंदर आ गई हूं तो तुम मेरी कार का दरवाज़ा क्यों पकड़ोगे? यह मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ करने जैसा है.
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'सोचिए अगर आप अपनी कार में जा रहे हैं और ऐसे लोग हैं जिन्होंने कार के दरवाजे को पकड़ रखा है और आपको दरवाजा बंद नहीं करने दे रहे हैं और आपके चेहरे पर कैमरा मार रहे हैं, तो क्या आप इसे पसंद करेंगे? कोई भी व्यक्ति, चाहे वह लड़की हो या लड़का, क्या आप इसे पसंद करेंगे?'
Rakul Preet Singh पर ईडी की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में होगी पूछताछ
तापसी ने आगे कहा, 'मैं बिना बॉडीगार्ड के चलती हूं. बस इसी वजह से, आपके पास अपने कैमरे और माइक को मुझ पर थोपने की आज़ादी है, और सिर्फ इसलिए कि मैं पब्लिक फिगर हूं, मुझे एक आम इंसान की तरह सांस लेने की जगह नहीं है. और फिर सोने पर सुहागा हो जाता है जब मीडिया खबर बनाता है कि मैं घमंडी हूं.'
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'अगर मैं अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए चिंता करने पर अहंकारी कही जाती हूं तो मैं हूं, तो कृपया मुझे घमंडी कहें, लेकिन मैं चमचागिरी नहीं करूंगी और इतनी अच्छी लड़की बनने की कोशिश नहीं करूंगी क्योंकि मैं जो हूं वहीं कैमरे के सामने हूं.'
ये भी देखिए: Salman Khan के दिल को छू गया Akshay Kumar का इमोशनल वीडियो, एक्टर ने कहा- बहुत अच्छा लगा