Taapsee Pannu sangeet ceremony: तापसी पन्नू और मैथियास बो की शादी का वीडियो लीक होने के बाद अब कपल की संगीत सेरेमनी का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के गाने 'मुझको हुई न खबर' पर बहन शगुन के साथ डांस करती दिख रही हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में वह अपने पति के साथ इंगलिश सॉन्ग पर रोमांटिक डांस कर रही हैं.
वीडियो में तापसी और मैथियास ब्रूनो मार्स के 'जस्ट द वे यू आर' पर एक-दूसरे का हाथ थामे थिरक रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देख फैमिली और फ्रेंड्स उनके लिए हूटिंग कर रहे हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी गुलाबी टक्सीडो में हैंडसम लग रहे थे, जबकि तापसी ने व्हाइट शरारा सूट पहनकर अपने लुक को एथनिक रखा है.
तापसी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. तापसी पन्नू ने अभी तक अपनी शादी का ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है. अब हाल ही में उनकी शादी और संगीत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वायरल हो रहे शादी के वीडियो में तापसी दुल्हन के लिबास में हाथ में कलीरे बांधे नजर आ रही हैं. दुल्हन की एंट्री जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के गाने 'कोठे ते आ माहिया'पर डांस करते हुए होती है.
तापसी पन्नू ने 23 मार्च को उदयपुर में शादी रचाई थी. ये शादी काफी निजी कार्यक्रम था. विवाह समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे.
हालांकि, तापसी पन्नू ने अभी तक अपनी शादी का ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है.अब वीडियो सामने आने के बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस अपनी शादी को जल्द ही ऑफिशियल कर देंगी.
ये भी देखें : Mrunal Thakur को पसंद नहीं ब्रांडेड कपड़ों पर पैसे बर्बाद करना, हजार रुपए का टॉप पहनती हैं एक्ट्रेस