शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'डंकी' (Dunki) को सभी का प्यार मिल रहा है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई है बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 'पठान' (Pathaan) और 'जवान' (Jawan) के बाद यह शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' अच्छा कलेक्शन कर रही है और महज दो दिनों में 49 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हाल ही में तापसी पन्नू
ने राजकुमार हिरानी से आए पहले कॉल के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि 'राजकुमार हिरानी के कॉल आने से पहले अफवाहें थी की राजकुमार 'डंकी' के लिए तापसी को कास्ट करना चाहते हैं और तापसी को इस अफवाहों से बहुत खुशी थी.'
तापसी ने आगे कहा, जब वह एक साउथ फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थी तब उन्हें राजकुमार का फ़ोन आया और राजकुमार ने उन्हें पहले अफवाह के बारें में बताया फिर कहा कि वह उन्हें मिलकर 'डंकी' की कहानी सुनाएंगे.
तापसी ने आगे कहा, 'तो यही एकमात्र अफवाह है जो अच्छी थी और सच निकली. ' आपको बता दें कि 'डिंकी' को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं. फिल्म ने तीन दिनों में 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये भी देखें : Umang Police Show : पुलिस वैन पर चढ़कर Akshay Kumar और Tiger Shroff ने किया धमाल