Drishyam 2 success bash: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. 18 नवंबर को रिलीज हुई ये फिल्म अब तक 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. बुधवार रात मेकर्स ने फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी. जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. सक्सेस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
सुपरस्टार अजय देवगन और तब्बू ने भी पार्टी में शिरकत की. पार्टी में तब्बू ब्लैक आउटफिट और सिंपल लुक में काफी खूबसूरत लगीं. वहीं फिल्म में अजय की पत्नी का किरदान निभाने वाली श्रिया सरन (Shriya Saran) भी पार्टी में पहुंची और पैपाराजी को पोज दिए. वो काफी स्टाइलिश लगीं.
एक्ट्रेस इशिता दत्त पार्टी में पति वत्सल सेठ के साथपहुंची. दोनों इस दौरान काफी अच्छे लग रहे थे. फिल्म में अनु सलगांवकर की भूमिका निभाने वाली मृणाल जाधव भी पार्टी में पहुंचीं, जोकि काफी स्टाइलिश लग रहीं थीं. इनके अलावा पार्टी में अब्बास मस्तान और अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने शिरकत की.
अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित 'दृश्यम 2' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक रहस्यमयी हत्या 'सलगांवकर' परिवार की जिंदगी को बदल देती है. काम के मोर्चे पर बात करें तो, अजय देवगन अगली बार फिल्म 'भोला' में दिखाई देंगे, जिसका डायरेक्शन वो खुद कर रहे हैं.
ये भी देखें : Malaika Arora की प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़के Arjun Kapoor, बोले- हमारी जिंदगी से मत खेलना