एक्ट्रेस तब्बू Tabu ने हाल ही में 4 नवंबर को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty)और फराह खान (Farah Khan) ने अपनी बेस्ट फ्रेंड तब्बू का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पजामा पार्टी रखी. दोनों ने इस सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें और झलकियां सोशल मीजिया पर शेयर की हैं. इस मौके पर तीनों नाइट वेयर में नजर आ रही हैं, जहां केक कटिंग भी हुआ और शानदार डिनर भी.
फराह खान ने पजामा पार्टी वाली अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'तब्बू का बर्थडे फॉर्मल ड्रेस में सेलिब्रेट किया, शिल्पा शेट्टी बैस्टियन के लिए प्रॉमिस करने के लिए और फिर मेरा प्लान बनाने के लिए थैंक यू.' वहीं शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस पोस्ट में खाने की टेबल की झलकियों से लेकर केक और नाइट ड्रेस में सबकी मस्ती दिख रही है.
वहीं कमल हासन (Kamal Haasan) ने 7 नवंबर को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने इस खास दिन को उन्होंने परिवार संग बिता कर और भी खास बना दिया. उनके बर्थडे की तस्वीरें सुहासनी हासन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं. जिनमें कमल अपनी मां, फिल्म मेकर मणिरत्नम, परिवार के सदस्यों र कुछ खास दोस्तों संग नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : 'Pathaan' के डायरेक्टर Siddharth Anand ने कहा, विलेन के किरदार में John Abraham हमारी पहली और आखिरी पसंद