'क्रू' के बाद तब्बू (Tabu) एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. अपनी शानदार एक्टिंग का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस जल्द ही हॉलिवुड प्रोजेक्ट में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस एचबीओ मैक्स की प्रीक्वल सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' में एक बड़ी में भूमिका में नजर आएंगी.
इस सीरीज में वह अपने किरदार सिस्टर फ्रांसिस्का को दोहराती नजर आएंगी. इस टीवी सीरीज में तब्बू 'स्ट्रांग, इंटेलिजेंट और अट्रैक्टिव करैक्टर में दिखाई देंगी. यह टीवी सीरीज़ ओर्जिनली 2019 में 'ड्यून: द सिस्टरहुड' टाइटल के तहत लॉन्च की गई थी. यह ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे एंडरसन के नॉवेल 'सिस्टरहुड ऑफ ड्यून' से प्रेरित है. इस सीरीज को लोग कब देख पाएंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' में तब्बू को कृति सेनेन और करीना कपूर खान के साथ एक दमदार किरदार में देखा गया. जिसे देश भर में खूब पसंद किया गया. वहीं वर्क फ्रन्ट की बात करें तो तब्बू एक बार फिर अजय देवगन के साथ अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Gucci Cruise 2025 Show : फैशन शो में छाईं Alia Bhatt,थाई एक्ट्रेस Davika Hoorne के साथ दिया पोज़