90 दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) के आज भी लोग फैन. बीतें दशकों से अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहीं एक्ट्रेस आज भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा रहीं है. 4 नवंबर को एक्ट्रेस अपना 52वां जन्मदिन मना रहीं है. तो आइए इस ख़ास मौके पर एक नजर डालते है उनकी कुछ दमदार भूमिकाओं पर जो बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है कमाल
चांदनी बार
तब्बू की अगर बेस्ट फिल्म का जिक्र हो तो फिल्म 'चांदनी बार' का नाम सबसे पहले आएगा. इस फिल्म में तब्बू ने 'मुमताज' का किरदार निभाया था. जो एक मुंबई के डांस बार में डांस करती है. इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया था. इस फिल्म के लिए तब्बू को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
माचिस
1996 में, तब्बू ने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'माचिस' में तब्बू 'वीरन' की भूमिका में नजर आई थी. फिल्म 1980 के दशक के मध्य में पंजाब में सिख विद्रोह के समय के दौरान एक आम आदमी कैसे आतंकवादी बन जाता है ये इस फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म के लिए भी तब्बू को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था.
हैदर
साल 2014 में आई फिल्म 'हैदर' में तब्बू गजाला की भूमिका में नजर आई थी. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर, केके मेनन, इरफ़ान खान और श्रद्धा कपूर नजर आए थें. इस फिल्म में तब्बू ने शाहिद की मां का किरदार निभाया था. जिसका पति होने के बावजूद वो अपने देवर से सम्बन्ध रखती है.
अंधाधुन
साल 2018 में आई फिल्म 'अंधाधुन' में तब्बू 'सिम्मी सिन्हा' की भूमिका में नजर आई थी. रहस्यों से भरी इस फिल्म में तब्बू अपने पति के पीठ पीछे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाती है. जिसका बाद में तब्बू के पति को पता चल जाता है और तब्बू और उसके बॉयफ्रेंड के हाथों पति का हो जाता है मर्डर इसके बाद आता है फिल्म की कहानी में एक बाद एक ट्विस्ट. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना भी नजर आए थे.
ये भी देखें : Sushmita Sen ने राजीव सेन से अलग होने पर दी थी चारू को सलाह, 'अगर आप अकेले खुश हैं, तो छोड़ दो'
भूल भूलैया 2
साल 2022 की शुरुआत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'भूल भूलैया 2' में तब्बू डबल रोल में नजर आई थी. जिन्होंने अंजुलिका और मंजुलिका की भूमिका निभाई थी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को देश भर में पसंद किया गया. वहीं, चुड़ैल के रूप में तब्बू को लोगों ने खूब पसंद किया.