एक्ट्रेस तब्बू ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म विरासत से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने गांव की लड़की गेहना ठाकुर की किरदार निभाया था.
एक्ट्रेस ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह जब फिल्म वह फिल्म विरासत की शूटिंग कर रही थीं तो उनको डायरेक्टर प्रियदर्शन ने रोल के मुताबिक बालों में तेल लगाने को बोला था. जब वह हल्का तेल लगाकर शूट के लिए पहुंची तो हेयर स्टाइलिस्ट ने उनके सिर में नारियल तेल की पूरी बोतल ही उड़ेल दी और कहा कि बालों में तेल लगाने का ये मतलब होता है.
तब्बू ने कहा, 'तब मेरे लिए तैयार होना और भी आसान हो गया. मुझे कोई हेयरस्टाइल नहीं करना पड़ता था. मैं पांच मिनट में तैयार हो जाती थी. लंबे बाल, तेल लगाना, उन्हें चोटी बनाना और सेट पर जाना'.
बता दें कि फिल्म 'विरासत' 1887 में आई थी, जिसमें अनिल कपूर और तब्बू लीड रोल में नजर आते हैं. तब्बू के अलावा अनिल कपूर, अमरीश पुरी और पूजा बत्रा ने भी दमदार रोल निभाया है. यह एक्शन ड्रामा फिल्म तमिल फिल्म 'थेवर मगन' की रीमेक थी. इसकी कहानी अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन ने लिखी थी.
अनिल ने लंदन से लौटे व्यक्ति शक्ति ठाकुर की भूमिका निभाई, जो भारत में अपने पैतृक गांव का दौरा करता है. पूजा को उनकी प्रेमिका, अनीता के रूप में लिया गया था. वे दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते हैं. हालाँकि, उनके रिश्ते को परिवार द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता है. तब्बू का किरदार शक्ति ठाकुर की पत्नी गहना ठाकुर का था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू आखिरी बार करीना कपूर खान और कृति सेनन के साथ 'क्रू' में नजर आई थीं. यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें: 'Kill' के मेकर्स का सच हुआ सपना, ‘John Wick’ के प्रोड्यूसर्स ने किल का रिमेक बनाने का लिया फैसला