Happy Birthday Taimur Ali Khan : एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के लिए गुरुवार को मुंबई में प्री-बर्थडे पार्टी रखी. पार्टी की थीम थी 'स्टार वॉर्स' और सभी ने थीम के हिसाब से कपड़े पहने थे. करीना ने सोशल मीडिया पर स्टार वॉर्स थीम पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज शेयर कीं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तैमूर 20 दिसंबर को छह साल के हो जाएंगे, लेकिन इससे पहले ही पार्टी का आयोजन किया गया.
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तैमूर की एक तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर में, तैमूर को स्लाइड से नीचे आते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ करीना ने कैप्शन दिया, 'ठीक है, साफ संकेत है कि पार्टी हिट रही. मेरे जेडी टिम.'
करीना और सैफ 16 अक्टूबर, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे, और उन्होंने 2016 में अपने पहले बेटे, तैमूर अली खान और फरवरी 2021 में अपने दूसरे बेटे, जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) का स्वागत किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना सुजॉय घोष की 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्सट' में नजर आएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वो हंसल मेहता के साथ एक फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. इसके अलावा वो 'द क्रू' में तब्बू और कृति सेनन के साथ भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Paparazzi से चिढ़ जाती हैं Malaika Arora, 'आप ध्यान क्यों दे रहे हैं ...'