दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'ताज-रॉयल ब्लड' (Taj-Royal Blood) से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. तस्वीर में धर्मेंद बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं. लेकिन अपने पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'दोस्तों, मैं फिल्म 'ताज' में सलीम चिश्ती...एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं. एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका……..आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता है.'
लंबे बागे, पगड़ी और लंबी सफेद दाढ़ी में एक्टर शेख सलीम चिश्ती के रूप में लगभग पहचाने नहीं जा सकते. फिल्म में धर्मेंद्र के आलावा नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में हैं. 'ताज - रॉयल ब्लड' मुगल ऐरा की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह कहानी मुग़ल राजा अकबर के शासनकाल की है जो एक योग्य उत्तराधिकारी के तलाश में हैं.
ये भी देखें : Karan Johar ने 'The Romantics' का किया रिव्यू, आदित्य चोपड़ा से फोटो शेयर करने की मांगी परमिशन
कॉन्टिलो डिजिटल के प्रोडक्शन तले बनी यह फिल्म ज़ी5 पर 28 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं अन्य कलाकरों के रूप में अदिति राव हैदरी अनारकली की भूमिका निभाएंगी उनके आलावा, आशिम गुलाटी (सलीम), संध्या मृदुल (रानी जोधा बाई) के किरदार में दिखाई देंगे.