अक्सर बॉलीवुड के कुछ स्टार्स अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर लाइमलाइट में बने रहना चाहते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एक स्टार ऐसी भी हैं जो एक टेलेंटेड एक्टर हैं लेकिन सुर्ख़ियों में कम नजर आती है. वो कोई और नहीं बल्कि यामी गौतम (Yami Gautam) हैं.
हिन्दुस्तान टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक यामी ने बताया कि, 'जब मैंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की स्क्रिप्ट देखी तो मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी. लेकिन मैंने किसी खुफिया एजेंट का रोल नहीं किया था. यामी ने आगे कहा, 'उरी', 'काबिल' और 'विक्की डोनर' से पहले मुझे ऐसे रोल नहीं मिले जिसके बारे में कोई बात करें या मुझे यह महसूस कराए की यह मुझे करना चाहिए.'
यामी ने कहा कि, 'फिल्म 'बाला' एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी लेकिन ये मेरे बारे में नहीं थी. लेकिन 'ए थर्सडे' के लिए मुझे काफी तारीफें मिली.' वहीं इंडस्ट्री में अटेंशन की चाह रखने वाली यामी का कहना है कि, 'हर स्टार अटेंशन चाहता है और यह सोचना बहुत ह्यूमन थिंक है कि इतनी बात मेरे बारे में भी होनी चाहिए.'
बता दें, यामी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर के साथ साल 2021 में शादी के बंधन में बंधी थी.
ये भी देखें : Happy Birthday Salman: हजारों की संख्या में 'सल्लू भाई' को बर्थडे विश करने पहुंचें फैंस, हुआ लाठीचार्ज