बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी हालिया रिलीज 'एनिमल' पर खुलकर बात की है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा कि उनकी मेहनत किस्मत में बदल गई है.
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक एक्टर है, जो किरदार निभाना चाहते हैं और वह किसी चीज का प्रचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसी भूमिकाएं करते हैं जो उन्हें चुनौती देती हैं.
उन्होंने कहा कि कहानी सुनाना क्या है? कहानियां हमारे समाज में जो हो रहा है उससे प्रभावित होती हैं. यह सिर्फ इतना है कि लोग उन चीज़ों के बारे में बात नहीं करना चाहते क्योंकि वे विश्वास करना चाहते हैं कि उनका अस्तित्व ही नहीं है.
बॉबी ने आगे कहा कि मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं जो मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा हूं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही यह बताता है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं.
वहीं एक्टर ने ये भी बताया कि उनको ये फिल्म कैसे मिली. एक्टर ने बताया कि संदीप ने मेरे खाली दिनों में कास्ट किया, दरअसल, जब में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेल रहा था. तो एक फोटो सामने आई थी जिसमें मैं कही दूर देख रहा था. उन्होंने कहा कि मैं आपके इसी एक्सप्रेशन की वजह से आपको कास्ट करना चाहता हूं, मैंने जबाव में कहा कि चलो.. बेकरारी के दिन काम आ गए.
ये भी देखें: Operation Valentine फिल्म की टली रिलीड डेट, अब इस दिन होगी रिलीज ये देशभक्ति फिल्म