बी-टाउन के रयूमर्ड कपल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इस लवबर्ड्स ने अभी तक शादी और रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी हैं. अब शादी की चर्चा के बीच सिद्धार्थ का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जब सिद्धार्थ अपनी शादी के बारें में सुनकर शर्माने लगे थे.
जब सिद्धार्थ एक्ट्रेस और मॉडल आरती खेत्रपाल की भाई की शादी में सिद्धार्थ बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे. इस दौरान सिद्धार्थ ने कहा, 'दिल्ली की शादियो की बात ही कुछ और है.जिसके बाद स्टेज पर खड़े होस्ट ने कहा, 'सबको सर्दी लग रही हैं लेकिन एक है जिसे गर्मी लग रही है, क्योंकि वो दुनिया का सबसे हॉट आदमी है.' फिर क्या था सिद्धार्थ ने भी पलट कर कहा, 'हमें यहां सबसे ज्यादा भीड़ मिली है यार, दिल्ली की लड़की और दिल्ली की शादी.'
ये भी देखें : Ranbir Kapoor और Alia Bhatt देर रात पहुंचे मुंबई एफसी को चीयर करने, हाथों में हाथ डाले नजर आया कपल
इसके बाद होस्ट ने सिड और कियारा की शादी के बारें में मजाकिया अंदाज में कहा, 'दिल्ली का लड़का और इसकी भी होने वाली है शादी.' जिसके बाद सिद्धार्थ इतना सुनते ही शर्मा कर पीछे हट गए.