एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली. 25 मई उनकी शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही उनको ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ने उनकी उम्र पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनकी पूर्व पत्नी राजोशी विद्यार्थी पर. अब ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए आशीष ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी शादी, एक्स वाइफ और बेटे को लेकर बात की.
वीडियो में उन्होंने कहा कि 'हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और हम सबकी अलग जरूरतें हैं. सबके पास अलग-अलग अवसर भी हैं. सब अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं. मगर एक चीज कॉमन है, हम सभी अपनी जिंदगी को खुशी खुशी जीना चाहते हैं. ठीक ऐसे ही, मेरी जिंदगी में 22 साल पहले पिल्लो आईं. हम दोनों ने बहुत अच्छी दोस्ती बनाई. पति पत्नी के रूप में ये जर्नी जी. इस दौरान हमारी जिंदगी में प्यारा बेटा आया अर्थ यानी मोगली. इस 22 साल की जर्नी के दौरान ढाई साल या दो साल पहले हमने ये पाया कि जो चीजें हम भविष्य की ओर देखते हैं वह बिल्कुल अलग-अलग है. हम दोनों ने कोशिश की कि इन डिफरेंस को दूर करें. मगर ये नहीं चाहते थे कि कोई भी किसी पर हावी हो बस इसीलिए हमने अलग होने का सोचा.'
आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी पर कहा, 'मैं जिंदगी की इस राह में अकेले नहीं रहना चाहता. इस बीच मुझे रुपाली बरुआ मिलीं. एक साल से हम लोग बातचीत करते आए हैं. फिर मुझे लगा कि मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं. मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता था. इसीलिए हमने शादी का फैसला लिया. 50 साल की रुपाली हैं तो मैं 60 का नहीं बल्कि 57 साल का हूं. उम्मीद करता हूं कि आपका आशीर्वाद बना रहेगा.'
ये भी देखें : Fanaa के 17 साल पूरा होने पर Kajol ने शेयर की पुरानी यादें, माइनस 27 डिग्री में शूट करने का बताया किस्सा