Did Ram Charan's wife Upasana gift Tamannaah Bhatia 5th largest diamond?: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की एक बड़ी सी हीरे की अंगूठी के साथ तस्वीर वायरल हुई. जिसके बाद तमन्ना सुर्खियों में आ गईं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह अंगूठी उन्हें मेगास्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने गिफ्ट की थी. अब, तमन्ना ने मजाकिया अंदाज में अफवाहों को खारिज कर दिया है.
इस फोटो को शेयर करते हुए 'लस्ट स्टोरीज 2' एक्ट्रेस ने बताया कि जिसे लोग हीरे की अंगूठी समझ रहे थे वह असल में एक बोतल खोलने वाली अंगूठी है.
दरअसल, एक्ट्रेस की एक बड़े से हीरे की रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद खबरें छा गई थीं कि तमन्ना के पास दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है.
अब तमन्ना ने अपनी हीरे की अंगूठी के साथ वायरल हो रही तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपको इसे तोड़ने से नफरत है, लेकिन हम एक बोतल ओपनर के साथ फोटोशूट कर रहे थे, न कि असली हीरे के साथ.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना हाल ही में वेब शो 'जी करदा' और 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में नजर आईं थी.एक्ट्रेस जल्द ही रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में भी दिखाईं देंगी.
ये भी देखें : Alia Bhatt-Ranbir Kapoor से लेकर Ranveer Singh तक Manish Malhotra के घर पार्टी के लिए पहुंचे सितारे