एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी शादी की अफवाहों का मजेदार तरीके से जवाब दिया है. दरअसल, खबरें आ रही थी कि एक्ट्रेस मुंबई के किसी बिजनेसमैन से शादी करेंगी. वहीं कुछ रिपोर्ट्स भी ये दावा करती हैं कि तमन्ना ने एक बिजनेसमैन के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है और उसे येस कह दिया है. तमन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर कर इसका जवाब दिया है.
शेयर किए गए पहले वीडियो में तमन्ना साड़ी में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'सीरीयसली?' इसके ठीक बाद शेयर किए गए दुसरे वीडियो में एक्ट्रेस नकली मूंछें लगाए हुए ग्रीन- ऑफ वाइट कलर के आउटफिट्स में एक लड़का के रूप में दिख रही हैं. जिसमें उन्होने खुद को एक बिजनेसमैन के लूक दिया हैं. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'शादी की अफवाहें, हर कोई मेरे जीवन की स्क्रिप्ट लिख रहा है.'
हाल में ही तमन्ना ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'शादी सफलता का पैमाना नहीं है. शादी एक ऐसी चीज है जो एक व्यक्ति अपने जीवन के मूल्यों को जोड़ने में करता है. यह कुछ ऐसा है जो जीवन को खूबसूरत बनाता है और इसलिए शादी कर लेनी चाहिए.
तमन्ना को आखिरी बार रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में देखा गया था, जहां उन्होंने एक मैचमेकर की भूमिका निभाई थी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म 'भोला शंकर' में नजर आएंगी.
ये भी देखें: 'Cirkus' की शूटिंग हुई खत्म, Ranveer Singh ने किया Rohit Shetty संग प्रोमोशन का ऐलान