एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने महाशिवरात्रि के खास मौके पर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' (Odela 2) का पहला पोस्टर शेयर किया है. बता दें कि ये साउथ की सुपरहिट फिल्म 'ओडेला' का रीमेक है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
पोस्टर में तमन्ना भी शिव की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. माथे पर चंदन, हाथ में डमरू और भगवा वस्त्र पहने एक्ट्रेस का अवतार काफी दमदार लग रहा है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'महाशिवरात्रि के इस शुभ दिन पर अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर की झलक शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है..हर हर महादेव! हैप्पी महा शिवरात्रि'.
फिल्म 'ओडेला 2' कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. अशोक तेजा द्वारा निर्देशित, 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की अगले पार्ट में हेबाह पटेल और एन सिम्हा, नागा महेश, वामशी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी नजर आएंगे.
ये भी देखें - 'Jhanak' स्टार Dolly Sohi और उनकी बहन Amandeep का हुआ निधन, कुछ ही घंटों के अंतराल में ली अंतिम सांस