Tamannaah Bhatia-Vijay Verma: अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया अक्सर साथ नजर आते हैं. अब हाल ही में दोनों मूवी डेट पर पहुंचे. मंगलवार देर रात पैपराजी ने दोनों को सिनेमाघर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया.
जहां दोनों हाथों में हाथ डाले मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दोनों को एक साथ देख कर फैंस कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस दौरान तमन्ना ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. उन्होंने मैचिंग ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप पहना था और उसके साथ कैप भी लगाया हुआ था. वहीं, वर्मा ने ब्लैक पैंट के साथ बेज रंग की ग्राफिक टी-शर्ट पहनी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म मर्डर मुबारक की सफलता के बाद, विजय वर्मा ने एक तमिल भाषा की फिल्म की शूटिंग शुरू की है. वह जल्द ही 'उल जलूल इश्क' में भी नजर आएंगे.
जबकि, तमन्ना भाटिया ने एक तमिल फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और जॉन अब्राहम के साथ वेदा में बिजी हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि तमन्ना फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) के एक गाने में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Kriti Sanon ने की क्रू के सीक्वल पर बात, कहा- 'लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं'