साउथ स्टार तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) उत्तर प्रदेश के वाराणसी की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान तमन्ना महादेव की भक्ति में लीन नजर आईं.
तमन्ना ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर महादेव की पूरी पूजा की और माथा भी टेका. भोले बाबा की भक्ति में लीन एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लिखा, 'हर हर महादेव.'
मंदिर में दर्शन के दौरान तमन्ना हरे चिकनकारी सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और उनकी सादगी फैन्स का दिल जीत रही है. इससे पहले तमन्ना असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर भी गईं थीं. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं. आपको बता दें कि तमन्ना वाराणसी में अपनी तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' की शूटिंग कर रही हैं.
ये भी देखें - Aamir Khan का दीपिका-रणवीर संग सेल्फी लेने का वीडियो वायरल, Anant ने Diljit Dosanjh से की खास रिक्वेस्ट