पिछले महीने खबरें थी तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) नीरज पांडे (Neeraj Pandey) की अपकमिंग ओटीटी फिल्म में बतौर लीड करती नजर आएंगी. अब फिल्म से लेकर कुछ और नए अपडेट सामने आए हैं.
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म मुंबई की रियल क्राइम स्टोरी पर बेस्ड होगी. इस थ्रिलर ड्रामा सीक्वेंस की शूटिंग पुणे, बॉम्बे और आगरा में की गई है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर तमन्ना के अलावा 'बहु हमारी रजनीकांत' फेम टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित भी बोर्ड पर आ गई हैं. एक सोर्स का कहना है कि फिल्म में कोई मेल लीड रोल नहीं है.
वहीं बात करें तमन्ना के रोल की तो, एक्ट्रेस यंगर और ओल्ड भूमिका में दिखाई देंगी क्योंकि फिल्म में दो अलग समय की कहानी दिखाई जाएगी. बता दें कि इस बेनाम प्रोजेक्ट की अनाउसमेंट अगस्त में होने की संभावना है और इसका ट्रेलर अगले महीने जारी किया जाएगा और यह फिल्म इस साल नवंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Zeenat Amaan के लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान पर भड़की Mumtaaz, कहा - आप ऐसी लड़की से शादी करेंगे?