बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही मधुर भंडारकर की फिल्म ‘बबली बाउंसर’ (Babli Baouncer) में नजर आने वाली हैं. तमन्ना ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. तमन्ना फिल्म में एक महिला बाउंसर की भूमिका निभाएंगी. पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद, मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर रैप-अप पार्टी की तस्वीरें और क्लिप साझा कीं. मधुर भंडारकर को विमेन सेंट्रिक फिल्मों जैसे फैशन, हीरोइन, सत्ता और चांदनी बार के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें - अनबन की खबरों के बीच The Kapil Sharma Show पर Bachchan Pandey का प्रमोशन करने पहुंचे Akshay Kumar
सेट से तस्वीरें शेयर करते हुए, तमन्ना भाटिया ने मधुर भंडारकर का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सेट पर बच्चों जैसी ऊर्जा के पीछे वही कारण है. तमन्ना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो निर्देशक के साथ केक काटती नजर आ रही हैं. तमन्ना भाटिया के अलावा, 'बबली बाउंसर' में अभिषेक बजाज और साहिल वैद के साथ सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है.