साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम इन दिनों एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को गोवा में न्यू ईयर पार्टी मनाते किस करते देखा गया था. अब दिनों का नया वीडियो सामने आया है.
दरअसल, मुंबई के एयरपोर्ट पर तमन्ना और विजय को एक ही दिन देखा गया, अफवाह है कि साथ आए होंगे बस एयरपोर्ट पर अलग हो गए. दोनों का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर एक बार फिर दोनों के रिश्ते में होने के कयास लगा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया, 2023 की शुरुआत में मेगास्टार चिरंजीवी की 'भोला शंकर' में नजर आएंगी. इसके अलावा तमन्ना के पास एक मलयालम फिल्म 'बांद्रा' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टाररिंग एक हिंदी फिल्म, 'बोले चूड़ियां' हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'जी करदा' में भी नजर आएंगी.
वहीं विजय वर्मा की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' में देखा गया था. वह अगली बार 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में नजर आएंगे.
ये भी देखें: Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की तैयारियां शुरू!, संगीत, प्रीवेडिंग फंक्शन पर सामने आया अपडेट