Tamannaah Vijay: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार इन्हें साथ में स्पॉट किया जा चुका है. वहीं, अब तमन्ना भाटिया अपने ताजा बयान से सोशल मीडिया की हलचल बढ़ाती नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने विजय वर्मा संग अपने रिश्ते पर बात की है.
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में फिल्म कंपैनियन को को दिए इंटरव्यू में कहा, वह विजय को डेट कर रही हैं.'
एक्ट्रेस ने कहा कि जी हां, वह बहुत खास हैं. उनके साथ मेरा बॉन्ड बहुत ही ऑर्गेनिक है. वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मैं चिंता करती हूं, और और हां, वो मेरा हैप्पी प्लेस हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि आप किसी के लिए अट्रैक्ट सिर्फ इसलिए हो जाते हैं कि वो आपके को-स्टार हैं. मेरे पास बहुत सारे को-स्टार हैं. मुझे लगता है कि अगर किसी को किसी के प्यार में पड़ना है, किसी के लिए कुछ महसूस करना है तो ये निश्चित रूप से काफी पर्सनल है, इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है कि वे क्या करते हैं, मेरा मतलब है कि ऐसा होने का कारण यह नहीं है.'
उन्होंने खुलासा किया कि उनकी लव स्टोरी 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) के सेट पर शुरू हुई थी. यह पहली बार है जब तमन्ना और विजय ने एक साथ काम किया है. 'लस्ट स्टोरीज 2' का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष ने मिलकर किया है.
एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने फिल्म साथ की है. ऐसी अफवाहें उड़ती रहती हैं. इसपर प्रतिक्रिया देना कोई जरूरी नहीं है. इसके आगे मैं कुछ नहीं कहना चाहती.'
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को वर्ष 2023 की न्यू ईयर पार्टी के दौरान गोवा में स्पॉट किया गया था. कथित तौर पर दोनों का किसिंग वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद इनके अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ा.
ये भी देखें: Ask SRK: एटली के साथ आज ये फिल्म देखेंगे शाहरुख, देखिए 'जवान' या 'डंकी' कौन सी फिल्म ने दी चुनौती?