Tamannaah Bhatia And Vijay: एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) की अपकमिंग सीरीज 'कालकूट' (kaalkoot) की स्क्रीनिंग पर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), विजय के साथ रेड कार्पेट पर नजर आई. स्क्रीनिंग के दौरान कपल ने साथ में कई पोज़ दिए और मुस्कुराते नजर आए.
विजय वर्मा इस वेब सीरीज में लीड रोल निभा रहे हैं. शो में विजय की परफॉरमेंस एक बार फिर दर्शकों को उनका फैन बना देगी.
जियो सिनेमा का नया शो 'कालकूट' आ चुका है. एक लड़की पर एसिड अटैक की कहानी से शुरू होती है और उन अंधेरे कोनों में ले जाती है जो हमारे घरों, हमारे समाज में खूब भरे पड़े हैं.
इस कहानी को विजय वर्मा का लीड किरदार बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाता है. शो में विजय की परफॉरमेंस एक बार फिर दर्शकों को उनका फैन बना देगी.
सुमित सक्सेना, अरुणाभ कुमार और करण सिंह त्यागी की राइटिंग ने 'कालकूट' को एक अच्छा लच्छेदार शो बनाया है. राइटिंग में कमाल की बात ये दिखती है कि बिना कोई एफर्ट लगाए, सिर्फ सेटिंग से ही स्क्रीन पर एक बड़ी बात आपतक पहुंचा दी जाती है.
ये भी देखें: Karan Johar ने की Dharmendra, Shabana के किस सीन पर बात, 'इस सीन के लिए दोनों को मनाना...'