तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने खुलासा किया है कि वह अपनी नई फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) के लिए 18 साल के बाद नो-किसिंग पॉलिसी नियम को तोड़ देंगी.
'लस्ट स्टोरीज़ 2' में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, तमन्ना ने फिल्म कंपैनियन से कहा, 'मैं वास्तव में सुजॉय के साथ काम करना चाहती थी और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने इस पार्ट में मेरे बारें में सोचा.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने अपने करियर में इंटीमेसी नहीं की हैं और की भी है तो बहुत कम, क्योंकि मैं उन दर्शकों में से थी जोऑक्वर्ड हो जाती थी और कहती थी मैं कभी ऑन स्क्रीन किस नहीं करूंगी, लेकिन अब मुझे इस फ्रेमवर्क से बाहर आने की जरूरत है.'
हालांकि तमन्ना का कहना है कि उन्होंने सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए अपना नियम नहीं तोड़ा है बल्कि यह पूरी तरह क्रिएटिव प्रयास है. अब 18 साल बाद मैं फेमस होने के लिए यह सब नहीं कर रही हूं.'
बता दें, तमन्ना इन दिनों अपने लस्ट स्टोरीज 2 के को-स्टार विजय वर्मा को डेट कर रही हैं.
ये भी देखें : Prabhas की 'Project K'में हुई Kamal Haasan की एंट्री!, फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं