साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बुरी खबर सामने आ रही है. तमिल एक्टर मोहन (Mohan) तामिलनाडू में मदुरै की सड़क पर मृत पाए गए है. खबर आ रही है कि उनका शव मदुरै के थिरुपरनकुंड्रम में पाया गया. उन्हें कमल हासन की फिल्म 'अपूर्व सगोथरार्गल' में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उनकी ये रहस्यमयी मौत 60 साल का उम्र में हुई. खबर ये भी आ रही है कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और उन्हें गुजारा करने के लिए मदुरै में भीख मांगते हुए देखा गया था.
मोहन एक शानदार एक्टर थे. उन्हें फिल्मों में अक्सर को- एक्टर के रोल के लिए जाना जाता था. वह अपनी छोटी भूमिका के लिए मशहूर थे. कमल हासन की फिल्म 'अपूर्व सगोथारार्गल' में उनकी भूमिका ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई थी. फिल्म में उन्होंने कमल हासन के दोस्तों में से एक की भूमिका निभाई.
बता दें 31 जुलाई को थिरुपरनकुंड्रम पुलिस को मोहन का शव बड़े रथ रोड के पास मिला. कहा जाता है कि वह अपना गुजारा चलाने के लिए वहां भीख मांगते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए मदुरै सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद उनके परिवार वालों को उनकी मौत की खबर दी गई.
रिपोर्ट से पता चला कि मोहन के परिवार में तीन बहनें और दो भाई हैं. वह सेलम में रहते थे. उन्होंने 'अपूर्व सगोथारगल' के अलावा 'नान कदवुल', 'अथिसया मनिथारगल' जैसी कई फिल्मों में भी शानदार काम किया था.
ये भी देखिए: Chunky Panday ने बेटी Ananya और Aditya के रिश्तों की खबरों पर किया रिएक्ट, 'आप इसे रोक नहीं सकते हैं'