तनिशा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) जो हाल ही में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के साथ फिल्म 'लव यू शंकर' में दिखाई दीं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से अपने और अपनी बहन काजोल (Kajol) के बीच लगातार होने वाली तुलना के बारे में बात की और कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
एक्ट्रेस कहा, 'ये चीजें मुझे परेशान नहीं करतीं जब मैं अन्य एक्टर्स से अपनी तुलना नहीं करती तो अपनी बहन से क्यों करूंगी.' तनिशा ने कहा, 'मेरा ऐसा मानना है कि हर एक्टर्स और स्टार की अपनी जर्नी होती है. हां, मेरा करियर मेरी बहन के मुकाबले अच्छा नहीं रहा, लेकिन उसने 16 साल की उम्र में शुरुआत की थी. मुझे बहुत विशेषाधिकार मिला क्योंकि वह इंडस्ट्री में थी. मुझे जो कुछ भी चाहिए था वह देने के लिए मैं उनके करियर को धन्यवाद देती हूं.'
तनिशा का कहना है कि उनका करियर बेहद कम्फर्टेबल रहा उन्हें ज्यादा काम नहीं करना पड़ा तो वह उस पहलू से कभी तुलना नहीं करती. तनीषा ने कहा, 'मुझे लगता है कि दुनिया को तुलना करते रहना पसंद है, लेकिन मैं खुद को उस जगह पर नहीं देखती.'
इस दौरान तनिशा ने कहा कि वह अपनी मां तनुजा की सबसे अच्छी दोस्त हैं वहीं काजोल के एक बड़ी बहन होने के नाते मां की जिम्मेदारियां निभाती हैं. बता दें कि काजोल और तनिशा दिग्गज स्टार तनुजा और दिवगंत निर्देशक-लेखक-निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटियां हैं. तनिशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में 'स्स्स्स्ह्ह' (Sssshhh) से की थी.
ये भी देखें : 'BMCM' OTT Release: Akshay और Tiger फिल्म इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कब और कितने बजे?