बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukerji) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. बड़े पर्दे से दूर तनीषा मुखर्जी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में तनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से ऐसा कुछ पोस्ट किया जिसे देख उनके फैंस हैरान हो गए हैं. दरअसल तनीषा वेकेशन मनाने के लिए मुंबई से बाहर गई हुई थीं. वहां से एक्ट्रेस ने एक फोटो पोस्ट की जिसे देख फैंस कयास लगाने लग गए कि कहीं तनीषा ने गुपचुप तरीके से शादी तो नहीं कर ली है. इस फोटो में तनीषा ने पैरों में बिछिया पहने हुए हैं.
दरअसल इंडिया में जिन महिलाओं की शादी हो जाती है, सिर्फ वो ही बिछिया पहनती हैं. लेकिन जब अविवाहित तनीषा ने बिछिया पहने हुए अपनी फोटो शेयर की तो इस पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे. उनकी शादी पर सवाल उठने लगे तो एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर सफाई दी.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अफवाहों को खारिज करते हुए तनीषा ने कहा कि उन्हें टो रिंग (बिछिया) पहनना पसंद है. उन्होंने सोचा कि ये उनपर अच्छा लग रहा है और इसलिए उसकी एक फोटो क्लिक कर पोस्ट कर दी. अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने एडमिट किया है कि ये उनके दिमाग में है, लेकिन उन्हें अभी तक सही लड़का नहीं मिला है और वो सिंगल हैं.
बता दें एक वक्त में तनीषा मुखर्जी अरमान कोहली (Armaan Kohli) के साथ रिश्ते में थी. इनकी सगाई की खबरें भी आई थीं, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला था.
ये भी देखें : Kajol निकलीं मां तुनजा और बहन तनीषा के साथ हॉलिडे पर, सामने आई तस्वीर