एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' (Yodha) काफी चर्चाओं में है. फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म में एक्टर तनुज विरवानी की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. वो फिल्म में अपनी दमदार और अहम किरदार से लोगों को हैरान करने वाले है. तनुज ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने क्रिसमस के मौके पर लोनावाला में शादी की. फिलहाल कपल अपने हनीमून पर है.
अपने किरदार को कन्फर्म करते हुए तनुज ने कहा कि, 'इस इंडस्ट्री में 10 सालों से अधिक समय तक काम करने बाद मुझे अपनी पहली धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म मिली है. मैं फिल्म 'योद्धा' में नजर आऊंगा, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना भी हैं. यह एक राजनीतिक थ्रिलर है जो 15 मार्च को रिलीज़ हो रही है. मैं अभी भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं.'
इसके अलावा तनुज विरवानी के के मेनन, गजराज राव और विजय राज के साथ भी काम करेंगे. अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में अधिक जानकारी देते हुए तनुज ने कहा, 'योद्धा' के अलावा, मेरे पास विजय राज, जाकिर हुसैन और जरीना वहाब के साथ 'जॉनी जम्पर' नामक एक फिल्म भी है. यह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पागलपन भरी फिल्म है. मैंने के के मेनन के साथ 'मुर्शिद' नामक एक अच्छा प्रोजेक्ट भी किया है, यह एक पिता-पुत्र की कहानी है और मैं इसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहा हूं.' अपने हनीमून से लौटने के बाद तनुज विरवानी 20 जनवरी से शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.
ये भी देखिए: Rajkumar Hirani करने जा रहे हैं ओटीटी डेब्यू, इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर देख सकेंगे पहला शो