Tanuja Dishcharged From Hospital: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और काजोल की मां तनुजा की सेहत में अब काफी सुधार है अब उन्हें अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. न्यूज ऐजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'उन्हें कल देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई क्योंकि उनके सभी हेल्थ पैरामीटर्स नॉर्मल थे.'
तनुजा की हाल में तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू में एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थीं. जिसके बाद से उनके फैंस एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ कर रहे थे.
अब तनुजा की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि तनुजा की सेहत में अब सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.
तनुजा बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस काजोल और तनीषा मुखर्जी की मां हैं. काजोल ने जहां हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से जगह बनाई है. 1960 और 1970 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस तनुजा ने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों जैसे 'मेरे जीवन साथी','बहारें फिर भी आएंगी', 'जीने की राह' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया.
ये भी देखें : Bobby Deol के बेटों आर्यमान और धरम को नहीं आती हिन्दी, बोलें- डेब्यू से पहले हिंदी सीखने की है जरुरत