तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने नाना पाटेकर (Nana Patekar) के हालिया मीटू आरोपों पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे झूठा आरोप बताते हुए उन पर जमकर निशाना साधा. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा कि नाना अपने कम सपोर्ट सिस्टम से डरे हुए हैं.
तनुश्री ने 2008 की घटना के बारे में नाना के इनकार का जवाब देते हुए कहा, 'अब, वह डरे हुए हैं और बॉलीवुड में उनका सपोर्ट सिस्टम कम हो गया है. जिन लोगों ने उनका सपोर्ट किया वे या तो दिवालिया हो गए हैं या उन्हें किनारे कर दिया है. लोग अब उसकी चालाकियों को समझ सकते हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'नाना पाटेकर एक पैथोलॉजिकल झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं.' बता दें कि हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में नाना से पूछा गया कि क्या उन्हें तनुश्री के आरोपों पर गुस्सा आया? हालांकि, उन्होंने यह कहकर जवाब दिया कि चूंकि उन्हें पता था कि यह झूठ था, इसलिए उन्हें गुस्सा नहीं आया.'
क्या था मामला
बता दें, तनुश्री ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' (2008) के सेट पर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न करने का कड़ा आरोप लगाया था. जिसके बाद दिग्गज स्टार को आलोचना का सामना करना पड़ा जबकि नाना ने इन आरोपों से इनकार किया. वहीं 2018 में मीटू इंडिया मूवमेंट के दौरान उन्होंने एक बार फिर इस बारे में बात की. जिसके बाद 'आशिक बनाया' एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म सेट पर उत्पीड़न का सामना करने के बाद उनका करियर खतरे में पड़ गया था.
ये भी देखें : Kalki 2898 AD फिल्म के सेट को लेकर Kamal Haasan ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस