टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashaah) में टप्पू (Tappu) के किरदार में नजर आने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर कई खबरें आ रही थी. लेकिन अब एक्टर ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है.
राज अनादकट ने शेयर किए गए नोट में लिखा कि, 'सभी को हेलो, यह समय सभी प्रश्न और अटकलों के जवाब देने का है. नीला फिल्म प्रोडक्शन्स और 'तारक मेहता के का उल्टा चश्मा' के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट पूरी तरह खत्म हो चुका है. ये सीखने की, दोस्त बनाने की और मेरे करियर के सबसे खास सालों की बहुत खूबसूरत जर्नी थी.'
एक्टर ने आगे लिखा, 'मेरी इस जर्नी में मेरा साथ देने वालों को मै धन्यवाद देना चाहता हूं. तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और आप सभी को, जिन्होंने भी शो में मेरा स्वागत किया और टप्पू के तौर पर मुझे प्यार दिया. आपके प्यार ने हर बार, हमेशा मुझे आगे बढ़ने और बेहतर काम करने में मदद की है. मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं आप सभी का मनोरंजन करने के लिए दोबारा वापस आऊंगा. अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा बनाए रखें.'
वहीं इससे पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा के सीरियल छोड़ने की वजह अब भी सामने नहीं आ पाई है. शैलेश ने इस पर खुलकर कोई बात नहीं की है. हालांकि एक्टर ने ये कहा था कि 'जल्द ही फैंस को इस बारे में पता चल जाएगा.'
ये भी देखें: Ajay Devgn ने Akshay Kumar को खास अंदाज में दी बधाई, Shivaji Maharaj के लुक में देख कह दी ये बात