एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से पहचान बना ली है. एक्ट्रेस ने फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब हाल ही में तापसी ने एक इंटरव्यू में प्रीति जिंटा का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे इंडस्ट्री में इसलिए इंट्री मिली क्योंकि उनकी शक्ल प्रीति से मिलती है.
तापसी पन्नू ने शिखर धवन के शो 'धवन करेंगे विद शिखर धवन' में बात करते हुए तापसी ने कहा, 'मुझे सबसे पहले बॉलीवुड में इसलिए लाया गया, क्योंकि मेरी शक्ल प्रीति जिंटा से मिलती-जुलती है. उनमें बहुत पॉजिटिव एनर्जी है और आप ये अच्छी तरह से जानते हैं.'
तापसी ने आगे कहा, 'मुझे लगा कि मुझे उनकी रेप्युटेशन (प्रतिष्ठा) के अनुरूप काम करना चाहिए, क्योंकि मैं उनके नाम की वजह से इंडस्ट्री में आई थी. इसलिए मैंने हमेशा उनके जैसी बनने की कोशिश की है.' तापसी ने प्रीति को जिंदादिल और बुद्धिमान भी कहा.
वहीं तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी को राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. अब उन्हें 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में देखा जाएगा. ये 'हसीन दिलरुबा' फिल्म का सीक्वल है, जिसमें वो विक्रांत मैसी और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें: Diljit Dosanjh ने पूरी की 'The Tonight Show' की शुटिंग, Jimmy Fallon को सिखाई पंजाबी; देखें Video