एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) इन दिनों अपनी शादी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. होली के दौरान उनकी फोटो में मांग में सिंदूर नजर आया था. वहीं अब शादी की खबरों के बीच तापसी का पहला पोस्ट सामने आया है.
तापसी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिसमें तापसी साड़ी के ऊपर लॉन्ग कोट पहने नजर आईं. इन फोटोज के साथ तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'साड़ी के साथ रोमांस कभी खत्म नहीं होगा.'
मैथियास (Mathias Boe) और तापसी एक दशक से भी ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब शादी की अटकलों के बीच तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहला पोस्ट शेयर किया.
बता दें कि तापसी के ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए संग शादी के बंधन में बंधने की खबरे खूब वा.रल हो रही हैं. मैथियास (Mathias Boe) और तापसी एक दशक से भी ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक तापसी और मैथियास ने राजस्थान के उदयपुर में 23 मार्च को गुपचुप शादी की. इस सेरेमनी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने लंदन में होस्ट किया Hope Gala, देसी लुक में एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट