Tapsee Pannu: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सिनेमा जगत में लगभग 10 साल पूरे कर लिए है. अब एक्ट्रेस ने 'बॉलीवुड शिविरों' के बारे में बात की है और बताया है कि इस 'पक्षपात खेल' के लिए खुद को कैसे तैयार किया.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड कैंप (Bollywood Camp) हमेशा से रहे हैं. बॉलीवुड कैंप्स के बारे में हर कोई जानता है. ये हमेशा से बॉलीवुड का हिस्सा रहा है.
अगर कोई एक्टर इस कैंप से जुड़े किसी भी व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट में हो, दोस्त हो या किसी ऐसी एजेंसी से जुड़ा हो जो इस कैंप का हिस्सा हो तो उसके लिए चीजें आसान हो जाती हैं. आप क्या हैं और आपके कॉन्टेक्ट्स किन लोगों से हैं इस चीज को आपके काम से कहीं ज्यादा तरजीह (Priority) दी जाती है.
तापसी ने कहा कि भले ही इंडस्ट्री में कुछ लोग पक्षपाती हैं, लेकिन उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है.
तापसी ने आगे कहा कि कहा कि मैं कभी भी इस दृष्टिकोण के साथ नहीं आई कि फिल्म उद्योग में सब कुछ उचित होगा. मुझे हमेशा से पता था कि यह पक्षपातपूर्ण होने वाला है तो अब इसके बारे में क्यों शिकायत करें?
मेरे लिए खेल का नियम यह है कि यह अनुचित ही होने जा रहा है. माहौल ज्यादातर समय आपके खिलाफ होगा और अगर उसके बाद भी आप अभी भी इस उद्योग का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो यह आपकी पसंद है और आप इसके बारे में बाद में शिकायत नहीं कर सकते.
ये भी देखें: Adipurush Twitter Review: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के चर्चे, जानिए ट्विटर रिएक्शन