Tarun Majumdar Died : बांग्ला फिल्मों के मशहूर फिल्म मेकर तरुण मजूमदार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कोलकाता में 92 साल की उम्र में जिंदगी की आखिरी सांस ली है. वो काफी वक्त से बीमार थे. 14 जून से वो कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती थे.
बताया जा रहा है कि दो दिन से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं देखने को मिला और सोमवार सुबह उनकी हालात ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उनका निधन हो गया है.
तरुण मजूमदार अपने शानदार निर्देशन के लिए जाने जाते थे. अपने डायरेक्शन करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में की थी. तरुण मजूमदार को साल 1967 में आई उनकी फेमस फिल्म बालिका वधू के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है.
हालांकि तरुण मजूमदार ने 1971 में कुहेली, श्रीमन पृथ्वीराज 1973, फुलेश्वरी जैसी कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन भी किया.
उन्हें चार बार नेशनल और 5 बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया. साल 1990 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
ये भी देखें : Vikram Vedha: क्या ऋतिक रोशन ने UP में 'विक्रम वेधा' की शूटिंग करने से किया था इंकार?, मेकर्स ने बताया सच