Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ट्रेलर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.ट्रेलर में रोबोट बनी कृति सेनन से शाहिद कपूर इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर रोमांस और ड्रामे से भरपूर दिखाई दे रहा है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कृति एक अमेरिकन लड़की सिफरा का रोल निभाने वाली हैं जो इंडियन फैमिली में बहू बनकर आएंगी और सभी को हैरान कर देंगी.
ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया है कि सिफरा (कृति सेनन) कोई लड़की नहीं बल्कि असल में एक रोबोट हैं.फिल्म में कृति और शाहिद के अलावा एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
इस फिल्म के जरिए शाहिद और कृति पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'इसी साल वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने के लिए तैयार है. अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Deepika Padukone या Shilpa Shetty? Rohit Shetty ने बताया दोनों में से कौन है बेहतर कॉप एक्ट्रेस