TBMAUJ box office collection day 1: एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, जिसे दर्शकों का मिला जुला असर देखने को मिला. बात कमाई की करें तो फिल्म ओपनिंग डे पर मेकर्स के उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह की पहली फिल्म है. फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में हैं.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिलीज के पहले दिन 6.5 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि उम्मीद है कि यह फिल्म वैलेंटाइन वीक का भरपूर फायदा उठाएगी और मेकर्स का जेब भरेगी. फिल्म में शाहिद एक रोबोट वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अंत में महिला रोबोट बनी कृति से शादी करता है, जिसका नाम सुपर इंटेलिजेंट महिला रोबोट ऑटोमेशन रहता है.
शाहिद की आखिरी थिएटर रिलीज़ 'जर्सी' थी. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 2.93 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 19.68 करोड़ रुपये की कमाई की. 'जर्सी' इसी नाम की 2019 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तेलुगु फिल्म की रीमेक थी. शाहिद की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म 2019 की 'कबीर सिंह' बनी हुई है, जिसने 20 करोड़ रुपये की शुरुआत की और घरेलू स्तर पर लगभग 280 करोड़ रुपये कमाए थे.
कृति बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े धमाके कर रही हैं. उनकी आखिरी फिल्म टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन के साथ 'गणपत' थी. फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसका कुल कल्क्शन 13 करोड़ रुपये था. कृति को ओम राउत की 'आदिपुरुष' में प्रभास और सैफ अली खान के साथ भी देखा गया था.
ये भी देखिए: Mahesh Babu ने बेटी Sitara के लिए लिया सख्त एक्शन, फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर जारी की चेतावनी