कृति सेनन (Kriti Sanon) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) 9 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई है. इस फिल्म पर लोग प्यार लुटा रहे हैं, जिसके चलते फिल्म ने दो दिनों में अच्छी खासी कमाई कर ली है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक , फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ 7 लाख रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ 50 लाख रु की कमाई कर ली है. तो कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिन में कुल कलेक्शन 16 करोड़ 20 लाख रुपये का कर लिया है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 14.04 करोड़ रुपए कमाए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद-कृति की फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपए है.
फिल्म की कहानी
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक रोमांस-कॉमेडी ड्रामी फिल्म है जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल्स निभाते नजर आए हैं. फिल्म में कृति एक AI रोबोट, सिफरा के किरदार में दिखाई दी हैं तो वहीं शाहिद कपूर एक रोबोट प्रोग्रामर के रोल में नजर आए हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से लेकर डांस मूव्स और फिल्म के गाने फैंस का दिल जीत रहे हैं.
ये भी देखें: Kartik Aaryan का जबरा फैन 1100 किलोमीटर साइकिल चला कर पहुंचा एक्टर से मिलने, देखिए वीडियो