एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में बप्पा के दरबार सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता के लिए बप्पा का आशीर्वाद लिया है. इस दौरान कृति पीले रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
पूजा अर्चना कर बाहर आई कृति माथे पर तिलक और गले में पीले रंग का पटका डाले मंदिर में नजर आईं. जहां से एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिल्म में कृति, शाहिद कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
कृति की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज को तैयार है. ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये एक लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें कृति रोबोट की भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म की कहानी बिल्कुल बेहद खास और रोचक है. इसमें एक इंसान और एक रोबोट के बीच का प्यार देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और अराधना साह ने किया है. खास बात ये है कि वैलेंटाइन वीक के दौरान इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है.
ये भी देखिए: 'Adipurush' की असफलता पर Saif Ali Khan ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- ये एक दुर्भाग्य...