Teri Baaton Main Aisa Uljha Jiya OTT Release : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता मिली. अब इस रॉम-कॉम फिल्म को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 अप्रैल को स्ट्रीम हो गई है.प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसका ऐलान किया है.
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की यूनिक लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीता. फिल्म ने काफी बढ़िया कमाई की थी. फिल्म के साथ ही शाहिद-कृति की केमिस्ट्री और फिल्म के गानों को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया.
फिल्म में कृति सेनन ने एक रोबोट का किरदार निभाया है. वहीं शाहिद एक सोफ्टवेयर इंजीनियर के रोल में हैं जिसे फिल्म में उन्हें कृति से प्यार हो जाता है. ये एक रोबोट और इंसान की लव स्टोरी है. फिल्म में शाहिद-कृति के अलावा डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र जैसे स्टार्स नजर आए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म 'क्रू'हाल ही मे रिलीज हुई है. फिल्म में करीना के अलावा करीना कपूर खान और तब्बू भी अहम रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं.
वहीं शाहिद की बात करें को एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' की शूटिंग में बिजी है. ये फिल्म भी इसी साल अंत तक रिलीज हो सकती है.
ये भी देखें : Shoaib Malik: नवल सईद को 'फ्लर्टी' मैसेज भेजने की खबरों के बीच शोएब की नई पोस्ट से लगी अफवाहों पर रोक