हॉलीवुड के सुपरस्टार और किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन (Mike Tyson ) फिल्म 'लाइगर' (LIGER) को लेकर चर्चा में हैं. टायसन 30 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर करण जौहर (Karan Johar), विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) समेत टीम लाइगर ने बॉक्सिंग चैंपियन को बर्थडे विश किया. उनके बर्थडे पर 'Happy Birthday Mike Tyson' नाम का एक वीडियो भी टीम लाइगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में माइक टायसन फिल्म के सेट पर टीम के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण से लेकर अनन्या और देवरकोंडा समेत टीम मेंबर्स टायसन को बर्थडे विश कर रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा - लेजेंड माइक टायसन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. वहीं, विजय देवरकोंडा लिखा- 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि आपसे मुलाकात होगी, जब आपके साथ होता हूं सब कुछ भूल जाता हूं.'
फिल्म लाइगर की शूटिंग पूरी हो चुकि है अब इसके पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा है. फिल्म में अनन्या, देवरकोंडा और माइक टायसन के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 25 अगस्त 2022 को रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Pregnant Sonam Kapoor से मिलने पहुंचे संजय और महीप कपूर, शेयर की फैमिली फोटो