इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' ने धूम मचा दी है. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड जीता है.इस मौके पर राजामौली उनकी टीम और दिग्गजों ने क्या कहा ,आइए जानते हैं.
राजामौली ने ट्वीट कर लिखा, 'नि:शब्द!.. संगीत वास्तव में कोई सीमा नहीं जानता. मुझे 'नाटू नाटू' देने के लिए बधाई और धन्यवाद Peddanna. यह खास है. मैं दुनिया भर के प्रत्येक प्रशंसक को इसे लोकप्रिय बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं.
संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) 2009 की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रेणी में गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने ट्विटर पर 'RRR' की टीम को 80वां गोल्डन ग्लोब अवार्ड 'नाटू नाटू' गाने के लिए लाने के लिए बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'सभी भारतीयों और आपके प्रशंसकों की ओर से कीरावनी गारू को बधाई! राजामौली गारू और पूरी आरआरआर टीम को बधाई!'
NTR ने 'ट्वीट कर लिखा- सरजी को आपको GoldenGlobes पुरस्कार के लिए बधाई! मैंने अपने पूरे करियर में कई गानों पर डांस किया है, लेकिन 'नाटू नाटू' हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'सर अभी-अभी उठा और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए नातू नातु पर नाचना शुरू कर दिया. यहां कई और पुरस्कार हैं और भारत को इतना गौरवान्वित कर रहे हैं.
ये भी देखें: Golden Globes 2023: 'RRR' का झंडा लिए फैंस ने America की सड़कों पर लगाए 'राम चरण जिंदाबाद' के नारे