अजय देवगन और तब्बू की अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर की शुरुआत होली खेलते अजय देवगन से होती हौ और बैकग्राउंड में दमदार डायलॉग सुनाई देते है. तब्बू को रंग लगाते एक्टर दिखाई देते हैं. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बता दें कि फिल्म मैदान तो ज्यादा कमाल नही दिखा पाई और फ्लॉप रही, लेकिन तब्बू और अजय की इस लव स्टोरी फिल्म के लिए लोग काफी एक्साइटेड है. 37 सेकेंड के इस टीजर के लिए लोग काफी खुश है.
टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत में अजय देवगन बैकग्राउंड में अपनी आवाज के साथ डायलॉग डिलीवरी फैंस का दिल जीत लेते हैं. अजय का डायलॉग है जब दिल से धुआं उठा, बरसात का मौसम था, सौ दर्द दिए उसने वो दर्द का मरहम था, हमने ही सितम तोड़े, दुश्मन थे हमी अपने, औरों में कहां दम था.
इस दौरान अजय होली के रंगों के बीच काफी गंभीर दिखें वहीं तब्बू को रंग लगाते हुए गले लगाते है तब भी दोनों बिल्कुल शांत और गंभीर इमोशन्स देते दिखे, फिर दुश्मनों से लड़ते हुए गुस्से में एक्शन मोड में भी दिखाई दिए. इससे क्लू मिलता है कि लव स्टोरी में कपल को अपनों से कई घाव मिले. साथ ही फिल्म की कहानी काफी गंभीर होगी.
फिल्म में साई मांजरेकर, जिमी शेरगिल और शांतनु महेश्वरी भी नजर आएंगे. साथ ही मनोज मुंतशिर और एमएम कीरावनी भी फिल्म से जुड़े हैं. ये फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें: Malaika Arora और Arjun Kapoor ने किया ब्रेकअप, 5 साल का रिश्ता कांच की तरह टूटा