एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एरियल एक्शन फिल्म 'तेजस' (Tejas) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि पहले फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला. बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'तेजस' अपने रिलीज के पहले दिन मात्र 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हा कर पाई. साथ ही फिल्म को शुक्रवार को केवल 6.83 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली. वहीं विकेंड को लेकर मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है.
बता दें कि कंगना 'तेजस' में वायु सेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में वह बंधकों को आतंकवादियों से छुड़ाने के मिशन पर जाती है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायु सेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं. ये फिल्म प्रत्येक भारतीय को प्रेरित और गर्व की गहरी भावना पैदा करने वाली बताई जा रही है.
'तेजस' को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा और निर्देशित किया है और रोनी स्क्रूवाला ने इसे निर्मित किया है. इसमें अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं. फिल्म में 'दिल है रांझणा' और 'जान दा' जैसे कई अच्छे गाने भी हैं. फिल्म का लोकप्रिय डायलॉग 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं' का इस्तेमाल कंगना ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया है.
ये भी देखिए: Jio MAMI Film Festival: इन सितारों से सजी फिल्म फेस्ट की शानदार शाम, देखिए Kareena-Karisma का दिलकश अंदाज