एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) अपने रिलीज के 4 दिन बाद भी सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म रिलीज के दिन से ही कमाई को लेकर काफी सुस्त है. फिल्म चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 50 लाख रुपये की कमाई ही कर पाई. बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क ने फिल्म का कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं.
सैकनिल्क के मुताबिक, 'तेजस' ने सोमवार को लगभग 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित ये फिल्म रिलीज के चार दिनों के बाद 4.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 'तेजस ने सोमवार को 6.6 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद फिल्म में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है.
आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक भवन सभागार में 'तेजस' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी. फिल्म की रिलीज से पहले, कंगना ने दिल्ली के इंडियन एयरफोर्स ऑडिटोरियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी.
बता दें कि कंगना 'तेजस' में वायु सेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में वह बंधकों को आतंकवादियों से छुड़ाने के मिशन पर जाती है. 'तेजस' को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा और निर्देशित किया है और रोनी स्क्रूवाला ने इसे निर्मित किया है. इसमें अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं.
ये भी देखिए: 'Jawan': इस दिन OTT पर रिलीज होगी Shah Rukh Khan की ब्लॉकबस्टर 'Jawan', नेटफ्लिक्स ने किया ये बड़ा इशारा